श्री भोपाल सिंह, महानिदेशक, राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण ने जल क्षेत्र से संबंधित विभिन्न पदों पर 30 वर्ष से अधिक अपनी सेवाएं दी हैं । आप आई.आई.टी. दिल्ली से सिविल अभियांत्रिकी में स्नातक है और आई.आई.टी. रूड़की से जल विज्ञान विषय में स्नात्कोत्तर हैं । केन्द्रीय जल आयोग में अपनी सेवाओं के दौरान जल संसाधनों की आयोजना एवं अभिकल्प, परियोजना जल विज्ञान, बेसिन जल विज्ञान, पर्यावरणीय बहाव, बांध सुरक्षा, नदियों में जल मौसम विज्ञानी आंकड़ों का पर्यवेक्षण, जल संसाधन परियोजनाओं की मॉनीटरिंग तथा मूल्यांकन आदि जैसे जल संसाधनों के विकास के विभिन्न पहलुओं पर आपने कार्य किया है । आपने वॉप्कोस में भी 5 वर्षों तक प्रतिनियुक्ति पर कार्य किया है । आपकी विशेषज्ञता के प्रमुख क्षेत्र - जल संसाधन ढांचों की आयोजना एवं अभिकल्प, जल विज्ञान, अंतर्राज्जीय मुद्दे, पर्यावरणीय बहाव आदि रहे हैं । आपने एच पी-।। के अंतर्गत जल विज्ञानी अभिकल्प अनुषंगी, सतही जल, पी एम पी एटलस आदि तैयार करने जैसी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को भी संभाला है । कई विभिन्न क्षेत्रों में आपने कई तकनीकी दस्तावेज प्रकाशित/प्रस्तुत किए गए हैं ।