महानिदेशक, रा.ज.वि.अ.

श्री भोपाल सिंह, महानिदेशक, राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण का संक्षिप्त परिचय

श्री भोपाल सिंह, महानिदेशक, राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण जल के क्षेत्र में विभिन्न पदों पर 37 वर्षों से अधिक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आप आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और आईआईटी रुड़की से जल विज्ञान में स्नातकोत्तर हैं। आपने केंद्रीय जल आयोग , वाप्‍कोस (आई) और राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण में काम करते हुए जल संसाधन विकास के विभिन्न पहलुओं जैसे जल संसाधन संरचनाओं की योजना और डिजाइन, परियोजना जल विज्ञान, बेसिन जल विज्ञान, पर्यावरणीय प्रवाह, बांध सुरक्षा, नदियों में जल-मौसम संबंधी आंकड़ों का अवलोकन, जल संसाधन परियोजनाओं की निगरानी और मूल्यांकन आदि पर काम किया है। आपकी विशेषज्ञता के मुख्य क्षेत्र जल संसाधन संरचनाओं, जल विज्ञान, अंतरराज्यीय मुद्दों, पर्यावरणीय प्रवाह, नदियों को जोड़ने आदि की योजना और डिजाइन हैं। आपने एचपी-II के तहत हाइड्रोलॉजिकल डिजाइन सहायक-सतही जल के विकास, पीएमपी एटलस तैयार करने आदि जैसी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को संभाला है। आपने केन बेतवा लिंक परियोजना के कार्यान्वयन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करने और इसके कार्यान्वयन को शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपने 2 साल के लिए केन बेतवा लिंक परियोजना प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार संभाला है। आप लिंक परियोजना के कार्यान्वयन से संबंधित सभी पहलुओं का प्रबंधन कर रहे हैं। आप आईएलआर परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक संगठनात्मक सुधारों से भी जुड़े हुए हैं। आपको केंद्रीय सिंचाई और बिजली बोर्ड (जल संसाधन क्षेत्र) के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। आपने विभिन्न क्षेत्रों में कई तकनीकी पत्र प्रकाशित/प्रस्तुत किए हैं। विस्तृत विवरण के लिए यहां क्लिक करें PDF File  [644.34 KB]