मुख्य अभियंता (मुख्यालय) नई दिल्ली

मुख्य अभियंता (मुख्यालय), रा.ज.वि.अ. मुख्यालय में महानिदेशक, राजविअ की सहायता करते हैं और अभिकरण  के तकनीकी, कानूनी और प्रशासनिक, वित्तीय और बहु- उद्देशीय मामलों से संबंधित सभी दिन-प्रतिदिन के मामलों के लिए उत्तरदायी है। मुख्य अभियंता (मुख्यालय) को निदेशक (तकनीकी), निदेशक (वित्त), निदेशक (प्रशासन), निदेशक (बहु उद्देशीय इकाई), अधीक्षण अभियंता (दक्षि‍ण) और अधीक्षण अभियंता (उत्तर) द्वारा सहायता प्रदान की जाती है।

 

अधिकारियों/ कर्मचारियों का संपर्क विवरण