महानिदेशक

महानिदेशक, राजविअ, अपर सचिव, भारत सरकार रैंक के अधिकारी हैं, सोसायटी के प्रधान कार्यकारी अधिकारी और सोसाइटी के सभी बहु-विषयक मामलों सहित तकनीकी, कानूनी, प्रशासनिक, वित्तीय सहित  सभी दिन-प्रतिदिन के मामलों के प्रति उत्तरदायी हैं। अभिकरण के मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय क्रमशः नई दिल्ली और भारत के विभिन्न राज्यों / क्षेत्रों में स्थित हैं।

मुख्यालय में महानिदेशक, राजविअ को मुख्य अभियंता (मुख्यालय) द्वारा सहायता प्रदान की जाती है और मुख्य अभियंता (मुख्यालय) को निदेशक (तकनीकी), निदेशक (वित्त)निदेशक (प्रशासन), निदेशक (बहु उद्देशीय इकाई) और दो अधीक्षण अभियंता अर्थात् अधीक्षण अभियंता (दक्षिण) और अधीक्षण अभियंता (उत्तर) द्वारा सहायता प्रदान की जाती है।

राजविअ में मुख्य रूप से 2 क्षेत्रीय मुख्य अभियंता स्तर के कार्यालय (उत्तर और दक्षिण) हैं और इनका नेतृत्व क्रमशः मुख्य अभियंता (उत्तर) और मुख्य अभियंता (दक्षिण) करते हैं। वर्तमान, मुख्य अभियंता (उत्तर) के संगठनात्मक ढांचे के अंतर्गत, 3 अन्वेषण सर्किल (आईसी) और 8 अन्वेषण प्रभाग (आईडी) हैं। 3 अन्वेषण सर्किल का नेतृत्व अधीक्षण अभियंताओं [अधीक्षण अभियंता (ग्वालियर), अधीक्षण अभियंता (भुवनेश्वर) और अधीक्षण अभियंता (पटना)] द्वारा किया जाता है और 8 अन्वेषण प्रभाग का नेतृत्व अधिशासी अभियंताओं [अधिशासी अभियंता (झांसी), अधिशासी अभियंता (भुवनेश्वर), अधिशासी अभियंता (पटना), अधिशासी अभियंता (भोपाल), अधिशासी अभियंता (कोलकाता), अधिशासी अभियंता (लखनऊ), अधिशासी अभियंता (ग्वालियर)और अधिशासी अभियंता (राजामुद्री)] द्वारा किया जाता है।

जबकि मुख्य अभियंता (दक्षिण) के संगठनात्मक ढांचे के तहत, अधीक्षण अभियंताओं की अध्यक्षता में 2 अन्वेषण सर्किल हैं [(अधीक्षण अभियंता (वलसाड) और अधीक्षण अभियंता (हैदराबाद)] और अधिशासी अभियंताओं की अध्यक्षता में 8 अन्वेषण प्रभाग [अधिशासी अभियंता (वलसाड), अधिशासी अभियंता (नागपुर), अधिशासी अभियंता (वडोदरा), अधिशासी अभियंता (हैदराबाद), अधिशासी अभियंता (बेंगलुरु), अधिशासी अभियंता (चेन्नई), अधिशासी अभियंता अन्वेषण प्रभाग -I (नासिक) और अधिशासी अभियंता अन्वेषण प्रभाग -II (नासिक)] द्वारा किया जाता है।

अधिकारियों/ कर्मचारियों का संपर्क विवरण